Friday, August 22, 2014

सिद्धार्थ-वरुण संग 'राम लखन' की रीमेक बनाएंगे करन जौहर!


Varun-Dhawan-and-Sidharth
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो करन जौहर 1989 में आई सुभाष घई की जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'राम लखन’ को फिर से बनाने की तैयारी कर रहे हैं। माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया, राखी, अमरीश पुरी, परेश रावल और अनुपम खेर अन्य प्रमुख भूमिकाओं में थे। भव्य सेट्स और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के संगीत से सजी इस फिल्म के गाने आज भी घरेलू कार्यक्रमों से लेकर डांस शोज़ तक में सुनाई देते हैं।
शीर्ष भूमिकाओं में करण की पसंद रणबीर कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। जानकर लगता है कि राम के तौर पर रणबीर और लखन के लिए सिद्धार्थ। लेकिन ऐसा नहीं है। लखन की भूमिका के लिए करन को रणबीर ज्यादा जंच रहे हैं, लेकिन रणबीर की डेट डायरी 'जग्गा जासूस’, 'रॉय’, और 'तमाशा’ के साथ पैक है। धर्मा प्रोडक्शंस के तय शेड्यूल में वे डेट्स नहीं दे पा रहे हैं। शुरुआती चर्चा में रणबीर की मनाही के बाद करण ने अपने स्टूडेंट्स को ही इसके लिए परफेक्ट माना है। ट्रेड से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जैकी के किरदार के लिए तो सिद्धार्थ मल्होत्रा तय हो चुके हैं और अनिल कपूर की भूमिका अब वरुण धवन निभाएंगे। नायिकाओं के नाम पर फिलहाल कोई चेहरा सामने नहीं आया है।

No comments:

Post a Comment